बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने राशन कार्ड को लेकर कहा कि हितग्राहियों के आधार कार्ड से राशनकार्ड को जोड़ा जा रहा है, लिहाजा फर्जीवाड़े की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. सरकार इस पर सख्ती से काम कर रही है.
राशनकार्ड बनाने में बरती जा रही है सख्ती पढ़ें: Exclusive : रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी बनेगी फिल्म सिटी : अमरजीत भगत
इस दौरान खाद्य मंत्री ने नान मामले में बयान देते हुए कहा कि 'प्रदेश में नान घोटाले जैसी स्थिति निर्मित नहीं हो सकती, इसके लिए हम बकायदा ऐहतियात बरत रहे हैं'. उन्होंने कहा कि 'मंतूराम को समझना होगा कि आखिर किसके दवाब में आकर उन्होंने पार्टी बदली, तमाम चीजें परत दर परत सामने आ रही है'.
धरोहरों को बचाने के लिए बनाई जा रही योजना
वहीं अमरजीत ने मंत्रियों के गलतबयानी पर कहा कि 'मजाक के लहजे में कई बार लोग गलत बोल जाते हैं, लेकिन संयम बरतना जरूरी है'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'पुरातात्विक धरोहरों को बचाने, संरक्षण और संवर्द्धन के लिए जल्द कार्य योजना बनाई जाएगी'.