बिलासपुर:वंदेभारत ट्रेन को लेकर जितना क्रेज लोगों में है.उससे कहीं ज्यादा पत्थरबाज इस ट्रेन को निशाना बना रहे हैं. छत्तीसगढ़ कई इस नई ट्रेन में कई बार पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई है. एक बार फिर नागपुर से बिलासपुर लौट रही वंदेभारत में पत्थरबाजी हुई है.लेकिन इस बार आरपीएफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए पत्थरबाजों को हिरासत में ले लिया.
आरपीएफ ट्रैक के किनारे बस्तियों में कर रही रेकी : पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आने के बाद आरपीएफ बिलासपुर से नागपुर और नागपुर बिलासपुर के बीच जो लोग रेलवे ट्रैक के किनारे रहते हैं, उन्हें पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम ना दे के लिए लगातार समझाइश दे रही है. आरपीएफ ने पिछले दिनों ट्रैक के किनारे बसे कुछ बस्तियों में जाकर लोगों को इस ट्रेन का महत्व समझाते हुए इसमें पत्थरबाजी को रोकने की अपील की थी. बावजूद इसके अभी इस ट्रेन में पत्थरबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
कहां हुई पत्थरबाजी :नागपुर बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रोज की तरह रविवार को निर्धारित समय पर रवाना हुई. ट्रेन दोपहर 2:15 बजे कामठी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी. इसी दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की गई. पत्थर लगने से कोच सी 6 का कांच टूट गया. घटना की सूचना नागपुर आरपीएफ को दी गई.