बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. अमरजीत भगत ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले धान खरीदी में रोड़ा अटकाया, बारदाने की किल्लत खड़ी की गई. अब चावल के उठाव की समस्या बनी हुई है. खाद्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार दादागीरी कर रही है. अब जब राज्य सरकार धान खरीदी सफलतापूर्वक कर रही है तो वे चावल उठाव में बाधा पहुंचा रहे हैं. जब चावल का उठाव नहीं होगा तो मिलर धान का उठाव कर मिलिंग कैसे करेगा.
'किसानों के हितों को किया जा रहा नजरअंदाज'
किसान आंदोलन पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि किसान लंबे समय से अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी समस्या को लेकर थोड़ी भी चिंतित नजर नहीं आ रही है. अभी तक केंद्र सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के फार्मूले नहीं बता पाई है. नए कृषि कानूनों के तहत किसानों के हितों को नजरअंदाज किया जा रहा है. पीडीएस के कोर सिस्टम व्यवस्था बहाल करने के सवाल पर खाद्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा.