बिलासपुर : राज्य मानव अधिकार आयोग (State Human Rights Commission) के अध्यक्ष ने शुक्रवार को बिलासपुर का दौरा किया. मानव आयोग के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी गिरधारी नायक ने अपनी टीम के बिलासपुर के कई स्थानों का निरीक्षण किया. अध्यक्ष सबसे पहले केंद्रीय जेल बिलासपुर का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने जेल के बैरकों और किचन का निरीक्षण (inspection in Bilaspur) किया. इसके अलावा जेल में बन्द बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं और अव्यवस्था की भी जानकारी ली. जेल के निरीक्षण में उन्होंने कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ ही कैदियों से बातचीत की .
थाने का भी लिया जायजा :मानव आयोग अध्यक्ष गिरधारी नायक ने सिविल लाइन थाना पहुंचे. जहां उन्होंने थाने पहुंचकर दस्तावेजों का अवलोकन किया. एफआईआर की कॉपी, लंबित मामले और थाना की मिली शिकायतों के विषय मे जानकारी ली है. आयोग की टीम वृद्धाश्रम पहुंची. यहां निराश्रित वृद्धों से उनकी समस्याएं जानी और उन्हें मिलने वाले भोजन, दवाईयां और सुविधाओं की जानकारी के साथ पूरे आश्रम का निरीक्षण किया.