बिलासपुर:सिविल लाइन पुलिस ने स्टेट बार काउंसिल चुनाव में मतपत्र से छेड़छाड़ के आरोप में काउंसिल की तत्कालीन सह-सचिव मल्लिका बल को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी से पहले मल्लिका बल से महिला थाना में पूछताछ की गई थी. जिसके बाद मल्लिका बल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है, पांच साल पहले छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान हुआ था. इस दौरान मतपत्रों को स्टेट बार कार्यालय में रखा गया था. बार काउंसिल के चुनाव में वरीयता क्रम में वोट डाले गए थे. जिसके बाद मतगणना के पहले चरण में प्रथम वरीयता वोटों की गिनती की गई थी. वहीं दूसरे चरण में दूसरी वरीयता की मतगणना हुई थी. इसी क्रम में मतगणना के दौरान गड़बड़ी का मामला सामने आया था.
मतपत्र से छेड़छाड़ करने का आरोप
प्रथम चरण की गिनती में बहुत पीछे रहने वाले वकीलों को सेकेंड वरीयता में रिकार्ड तोड़ वोट मिले थे. जिसपर अधिवक्ताओं ने मतपत्र से छेड़छाड़ और टेम्परिंग का आरोप लगाया था. साथ ही मतगणना रोकने और जांच की मांग को लेकर सिविल लाइन थाना में बार काउंसिल की तत्कालीन सचिव मल्लिका बल के खिलाफ शिकायत की गई थी. जिसके बाद मामला कोर्ट में था, इसलिए पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही था. बाद में कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं की कमेटी बनाकर मामले की जांच के आदेश दिए थे.
कार्रवाई के निर्देश