बिलासपुर:ओबीसी आरक्षण परहाईकोर्ट से मिले स्टे का अब विरोध शुरू हो चुका है. इसे लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. मामले में जमकर राजनीति की जा रही है. SC, ST, OBC महासंघ ने इसके लिए सवर्णों को जिम्मेदार बताते हुए मोर्चा खोल दिया है.
हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा OBC महासंघ महासंघ ने OBC के 27 प्रतिशत आरक्षण पर स्टे लगाने के बाद आगे की कानूनी लड़ाई लड़ने का मन बनाया है और हाईकोर्ट के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा.
'अधिकार के लिए लड़ेंगे कानूनी लड़ाई'
महासंघ के अध्यक्ष रमेश यदु ने बताया कि, '13 अक्टूबर को इस संदर्भ में राजधानी रायपुर में बैठक होगी और फिर आगे की कानूनी लड़ाई की रूपरेखा तय की जाएगी.'
- महासंघ के अध्यक्ष ने हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर सवर्णों के विरोध में प्रदेश बंद करने के साथ चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
पढ़ें- आरक्षण से संबंधित साक्ष्य जल्द ही HC में करेंगे पेश: सिंहदेव
हाईकोर्ट ने लगाई रोक
बता दें कि भूपेश सरकार ने एक अध्यादेश लाकर प्रदेश में कुल 82 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था, जिसमें OBC आरक्षण को 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी किया गया था. फिलहाल इस पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट ने आरक्षण को पहले की तरह रखने के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 4 हफ्ते में जवाब भी मांगा है.