गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ लग रही है. सुबह से ही शिव भक्त शिवालयों में पूजा अर्चना करते नजर आए. महादेव को प्रसन्न करने भक्त जल-दूध, बेल पत्ती, फूल, प्रसाद लेकर मंदिरों में पूजा करते नजर आए. शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों को भीड़ दिन भर मंदिर पहुंचेगी. पूजा आज पूरे दिन और रात जारी रहेगी.
शिवरात्रि का विशेष महत्व
हर महीने शिवरात्रि आती है, लेकिन फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाए जाने वाला शिवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व है. पुराणों के अनुसार इस दिन को शिव और पार्वती के विवाह के रूप में भी मनाया जाता है. वहीं एक दूसरी कथा यह भी है कि इस दिन भगवान शिव 64 ज्योतिर्लिंगों के रूप में प्रकट हुए थे. जिनमें से 12 ज्योतिर्लिंगों को ही मनुष्य ढूंढ सका था. जिनकी आज भी पूजा-अर्चना होती है.