गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर एसपी सूरज सिंह परिहार ने जिले की पेट्रोलिंग पार्टियों, एमसीपी ड्यूटी पर लगे अधिकारियों, नियंत्रण कक्ष और वायरलेस के अधिकारियों-कर्मचारियों की रिस्पॉन्स क्षमता का आकलन करने के लिए अपने कार्यालय में बैठक बुलाई और ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए.
एसपी ने कहा कि एमसीपी (मोबाइल चेक पोस्ट) रात-दिन यातायात प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर पॉइंट लगाएंगे और वाहनों की चेकिंग करेंगे. चेकिंग करते समय मोबाइल कैमरे से रिकॉर्डिंग भी की जाए.
एसपी ने कहा कि पेट्रोलिंग में लगे अधिकारी-कर्मचारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र और भीड़भाड़ वाली जगहों, चौक-चौराहों पर लगातार पेट्रोलिंग कर जनता के बीच अपनी उपस्थिति बनाए रखें. साथ ही विजुअल-क्रेडिबल पुलिसिंग भी करें. सभी पेट्रोलिंग, एमसीपी एक-दूसरे और कंट्रोल रूम से संपर्क बनाए रखेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल मौके पर उपस्थित हो सकें.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने बताया कि एमसीपी और यातायात प्रभारी प्राइवेट वाहनों में लगे सायरन, हूटर, नेम पट्टिका को वाहन से निकलवाकर प्रभावी कार्रवाई करें. साथ ही एमसीपी का अनुपालन करें. एमसीपी में लगे अधिकारी-कर्मचारी समय और जगह बदल-बदल कर पॉइंट लगाएंगे और वाहनों की चेकिंग करेंगे. इस दौरान अवैध रूप से पाई जाने वाली सामग्रियों के संबंध में एफएसटी को पॉइंट देकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.