छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: एसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया सिविल लाइन थाने का निरीक्षण - साफ सफाई रखने की सख्त हिदायत

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सिविल लाइन थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान एसपी प्रशांत अग्रवाल ने थाने में साफ सफाई रखने की सख्त हिदायत दी है.

SP Prashant Aggarwal inspected civil line police station
सिविल लाइन थाने का निरीक्षण

By

Published : Jan 23, 2021, 10:39 PM IST

बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल लगातार कई थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को सिविल लाइन थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. थाने पहुंचे अधिकारी ने थाने में उपस्थित समस्त विवेचना अधिकारियों से अलग-अलग लंबित मर्ग शिकायतों और अपराधों के संबंध में जानकारी ली है. मददगार आरक्षक 208 महेंद्र सोनकर और आर 213 शशिकांत कुर्रे की शिकायतों को संबंधित जांच अधिकारियों को देने में 3-4 दिन विलंब करने के लिए स्पष्टीकरण भी लिया है.

प्रधान आरक्षक रोहित भारद्वाज और उपनिरीक्षक गढेवाल के पास बहुत अधिक शिकायतें लंबित होने पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त की. वहीं 15 दिन में स्थिति सुधारने के लिए निर्देशित किया है. जरहाभाठा से मोटर पंप चोरी होने की शिकायत को जांच में रखा गया था. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने किया नहर का निरीक्षण

साफ सफाई पर ध्यान देने की हिदायत

थाने में साफ सफाई रखने हिदायत दी गई है. मालखाने को व्यवस्थित करने के लिए भी अधिकारी ने निर्देशित किया है. निरिक्षण के दौरान एसपी प्रशांत अग्रवाल ने थाने में साफ सफाई रखने की सख्त हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details