बिलासपुरःरेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजेन्द्रनगर-दुर्ग-राजेन्द्रनगर ट्रेन का परिचालन की तारीख को बढ़ा दिया है. पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 अप्रैल 2021 तक होना था. जिसे अब बढ़ाकर 22 अप्रैल 2021 तक कर दिया गया है. इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को सुविधा होगी.
कोविड गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य
अब गाड़ी संख्या 03288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग प्रतिदिन 20 अप्रैल 2021 तक और गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर प्रतिदिन 22 अप्रैल 2021 तक चलेगी. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है इसमें केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी. यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना अनिवार्य होगा. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 3 सामान्य, 13 स्लीपर, 3 एसी-III और 2 एसी-II श्रेणी सहित कुल 23 कोच रहेंगे.