छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजेन्द्रनगर-दुर्ग-राजेन्द्रनगर ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया है.पूजा स्पेशल इस ट्रेन 22 अप्रैल तक चलेगी. परिचालन की तारीख बढ़ाए जाने से त्योहारी सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा होगी.

By

Published : Mar 25, 2021, 9:00 PM IST

पूजा स्पेशल ट्रेन, Pooja special train
पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन की बढ़ाई गई तिथि

बिलासपुरःरेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजेन्द्रनगर-दुर्ग-राजेन्द्रनगर ट्रेन का परिचालन की तारीख को बढ़ा दिया है. पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 अप्रैल 2021 तक होना था. जिसे अब बढ़ाकर 22 अप्रैल 2021 तक कर दिया गया है. इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को सुविधा होगी.

कोविड गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य
अब गाड़ी संख्या 03288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग प्रतिदिन 20 अप्रैल 2021 तक और गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर प्रतिदिन 22 अप्रैल 2021 तक चलेगी. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है इसमें केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी. यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना अनिवार्य होगा. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 3 सामान्य, 13 स्लीपर, 3 एसी-III और 2 एसी-II श्रेणी सहित कुल 23 कोच रहेंगे.

खुशखबरी: रेलवे ने किया इन 4 स्पेशल ट्रेनों का विस्तार

त्योहारी सीजन में बड़ी राहत

रेलवे ने होली के मौके पर रांची, गया और पटना की ओर चलने वाली गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल गाड़ी भी चलाया है. यह दुर्ग और पटना के बीच एक फेरे के लिएचलाई जाएगी. यह गाड़ी दुर्ग से 08793 नंम्बर के साथ और पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी. 08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल दुर्ग से दिनांक 27 मार्च को और 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल पटना से 30 मार्च को चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details