बिलासपुर: हाईकोर्ट में आज बहुचर्चित झीरम हत्याकांड (famous jhiram murder case) मामले में NIA की तरफ से बहस पूरी हो गई है. बहस के दौरान दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए NIA के वकील विक्रमजीत बैनर्जी ने हाईकोर्ट के सामने कहा कि हम राजनीतिक षडयंत्र के तहत भी केस की जांच करने को तैयार हैं. ऐसे में राज्य सरकार को मामला हैंडओवर करने की कोई जरूरत दिखाई नहीं पड़ती. गुरुवार को अब मामले में राज्य सरकार और जितेंद्र मुदलियार के वकील अपना पक्ष अदालत के सामने रखेंगे.
NIA पर ठीक से जांच नहीं करने का आरोप लगाकर झीरम कांड में दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार ने जून 2020 में दरभा थाने में FIR दर्ज कराई थी. उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302 और 120 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था. जितेंद्र ने अपने FIR में कहा है कि NIA ने इस घटना में राजनीतिक षड्यंत्र की जांच ही नहीं की है. उन्होंने झीरम मामले की जांच राज्य सरकार के अधीन जांच एजेंसी को सौंपने की मांग उठाई है.
झीरम घाटी हत्याकांड: 'NIA की जांच पूरी होने के बाद ही भूपेश सरकार करा सकती है SIT से जांच'