छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की शुरुआत की गई. इसका शुभारंभ मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव ने की. इस मौके पर विधायक ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास के लिए दिन रात काम कर रही है.

सोनोग्राफी की हुई शुरुआत , Sonography begins
जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की हुई शुरुआत

By

Published : May 13, 2021, 11:07 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को जिला स्पताल में सोनोग्राफी की शुरुआत की गई. गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के सेनेटोरियम परिसर स्थित जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन शुरू हो गई है. अब जिलेवासियों को सोनोग्राफी के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसका शुभारंभ मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव ने की. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच उनकी सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम कर ही है. उन्होंने कहा कि सोनोग्राफी की शुरुआत होने से क्षेत्रवासियों को कम खर्च में घर के पास सुविधा मिलने से राहत होगी. विधायक ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास के लिए दिन रात काम कर रही है.

लोगों की सुविधाओं का रखा जा रहा ध्यानः केके ध्रुव

विधायक केके ध्रुव ने कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही को बने ढाई साल हो गए है. इलाके में रहने वाले लोगों को अब तक सोनोग्राफी के लिए निजी अस्पताल या फिर बिलासपुर का रुख करना पड़ता था. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता था. बिलासपुर जाने आने का खर्च के चलते गरीब आदिवासियों समाज के लोग समय पर अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे. उन्हें अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत

सिविल सर्जन ने सोनोग्राफर के बारे में बताया

सिविल सर्जन डा. कौशल प्रसाद ने बताया कि अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन को ही सोनोग्राफर कहा जाता है. पैरामेडिकल क्षेत्र के ये पेशेवर कुछ विशेष उपकरणों की मदद से मरीजों के रोगग्रस्त अंगों की तस्वीरें लेते हैं. इसके लगने से अब सभी तरह की इलाज में सुविधा होगी और कई बड़े इलाज यहां किया जा सकेगा. जिला स्पताल में सोनोग्राफी की शुभारंभ के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details