बिलासपुर: जिले के तखतपुर इलाके में उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली है, तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई है. तो वहीं बिलासपुर के लोग 41 डिग्री पारा पार होने से बेहाल हैं, लोगों को ठंडक भरी फुहारों का इंतजार है.
कहीं बारिश का इंतजार तो कहीं जमकर बरसे बदरा बता दें कि कुछ दिनों से लोग गर्मी की मार से काफी परेशान थे. तखतपुर में आज आई बारिश से लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई है. पानी की बड़ी-बड़ी बूंदों से तपती हुई धूप में बारिश की वार से नगर सराबोर हो गया. साथ ही बारिश ने आस-पास के खेतों को लबालब कर दिया.
किसानों को बारिश का इंतजार
वहीं बिलासपुर के कई इलाकों के लोग अभी भी मानसून के आस में बैठे हैं. मौसम विभाग ने मानसून आने का जो पूर्वानुमान पहले 20 से 21 तारीख तक बताया था, लेकिन अब वो महीने के आखिरी तक बढ़ सकता है. किसानों में बारिश को लेकर आस है, समय में बारिश होगी तो फसल अच्छी होगी.
हरियाली के लिए जंगल को बचाना जरूरी
वहीं जानकार बताते हैं कि अगर इलाके में हमेशा अच्छी बारिश और हरियाली के लिए जंगल को बचाना जरूरी है. पेड़-पौधों को बचाना जरूरी है, साथ ही मौसम विज्ञानी पीके दास ने बताया कि बेहतर बारिश के लिए किसी भी अन्य कारकों को इंसान सीधे तौर पर प्रभावित नहीं कर सकता है, लेकिन एकमात्र मानव के हाथ में जो प्रमुख कारक है वो है वनों को बढ़ावा देना, जिससे हरियाली को बदहाली में जाने से बचा सकते हैं.