छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा, 3 युवतियां और तीन युवक गिरफ्तार - रायपुर में सेक्स रैकेट

बिलासपुर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक होटल पर पुलिस ने दबिश दी. इस होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस ने यहां से तीन युवती और युवक को गिरफ्तार किया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2021, 6:56 PM IST

बिलासपुर:शहर के पॉश इलाकों में शुमार ट्रांसपोर्ट नगर के एक होटल सेक्स रैकेट का खुलासा पुलिस ने किया है. इस होटल से पुलिस ने 3 युवती और 3 युवक को गिरफ्तार किया है. सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला और होटल संचालक को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन और 14 हजार रुपए से ज्यादा कैश जब्त किए हैं. इस पूरे रैकेट के पास दो बाइक और कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.

बिलासपुर में धड़ल्ले से चल रहा देह व्यापार

बताया जा रहा है कि शहर के कई होटलों में सेक्स रैकेट चल रहा है. यहां बाहर से युवतियां बुलाकर भी देह व्यापार कराये जाने की बात सामने आ रही है. लोगों के मुताबिक इस तरह की जानकारी लंबे समय से मिल रही थी. लेकिन पुलिस ने लंबे समय बाद इस तरह की कार्रवाई की है.

दूसरे राज्यों से जुड़ा है नेटवर्क

बिलसापुर में सेक्स रैकेट में स्थानीय स्तर पर युवतियां के साथ ही दूसरे राज्यों के कॉलगर्ल्स तक जुड़े हुए हैं. कई बार यहां मुंबई, कोलकाता की युवतियों को भी पकड़ गया है. पुलिस लगातार शहर में कार्रवाई कर रही है. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस को सफलता मिली. गिरफ्त में आई तीनों युवती किस राज्य की है. पुलिस इसका पता लगा रही है.

रायपुर में भी बढ़ा सेक्स रैकेट का जाल

इससे पहले बीते 13 जुलाई को पुलिस ने राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. यहां दो इलाकों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया था. जो सेक्स रैकेट से जुड़े हुए थे. पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र और टैगोर नगर से सभी को गिरफ्तार किया था. इनमें 11 महिलाएं जबकि 3 पुरुष शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details