बिलासपुर:शहर के पॉश इलाकों में शुमार ट्रांसपोर्ट नगर के एक होटल सेक्स रैकेट का खुलासा पुलिस ने किया है. इस होटल से पुलिस ने 3 युवती और 3 युवक को गिरफ्तार किया है. सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला और होटल संचालक को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन और 14 हजार रुपए से ज्यादा कैश जब्त किए हैं. इस पूरे रैकेट के पास दो बाइक और कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.
बिलासपुर में धड़ल्ले से चल रहा देह व्यापार
बताया जा रहा है कि शहर के कई होटलों में सेक्स रैकेट चल रहा है. यहां बाहर से युवतियां बुलाकर भी देह व्यापार कराये जाने की बात सामने आ रही है. लोगों के मुताबिक इस तरह की जानकारी लंबे समय से मिल रही थी. लेकिन पुलिस ने लंबे समय बाद इस तरह की कार्रवाई की है.