बिलासपुर: अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ बिलासपुर आबकारी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. दो अलग-अलग मामलों में महिला, सीआरपीएफ जवान सहित 4 शराब तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. तस्करों से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब, स्कूटी, कार सहित 9 लाख का माल जब्त किया गया है. तस्कर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाते थे.
सीआरपीएफ जवान समेत 4 आरोपी गिरफ्तार पढ़ें:अंबिकापुर: 1 लाख 25 हजार की अवैध शराब जब्त
शहर में खपा रहे थे शराब
आबकारी विभाग को दूसरे प्रदेशों के शराब को शहर में खपाए जाने की सूचना मिली थी. जिसपर टीम नजर बनाए हुई थी. इसी बीच शहर के नेहरू नगर निवासी मनोज खन्ना के पास बाहरी शराब बेचने की सूचना मिली. आबकारी की टीम ने उसके घर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया. पूछताछ में रायपुर के उसके दो और साथी गणेश जैन और अमित यादव की जानकारी मिली. जिन्हें शहर में शराब की डील करते आबकारी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें:आबकारी विभाग की कार्रवाई में हजारों लीटर अवैध शराब जब्त
महिला को अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार
गणेश जैन सीआरपीएफ के 65वीं बटालियन का जवान बताया जा रहा है. जवान आईडी कार्ड का उपयोग कर पुलिस को चकमा देते हुए शराब की तस्करी करता था. इसके साथ दूसरे एक मामले में पचपेड़ी से एक महिला को आबकारी की टीम ने अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित हरियाणा की शराब छत्तीसगढ़ में खपाते थे. आरोपियों से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब, स्कूटी, कार सहित 9 लाख का माल जब्त किया है.