छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

gpm news: जिला अस्पताल के 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस - स्वास्थ्य विभाग

जीपीएम जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कलेक्टर अचानक अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंच गई. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कई कर्मचारी बिना सूचना के ड्यूटी से गायब थे, जिन्हें कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

gpm news
जिला अस्पताल के कर्मचारियों पर कार्रवाई

By

Published : May 11, 2023, 5:23 PM IST

जीपीएम:ड्यूटी के दौरान गायब रहने और लापरवाही बरतने वाले जिला अस्पताल के 12 कर्मचारियों को कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बुधवार को कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के 3 कर्मचारी बिना किसी नोटिस के ड्यूटी से गायब थे. वहीं 9 कर्मचारी काम में लापरवाही बरतते पाए गए थे. सभी को कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस:जीपीएम कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया बुधवार को औचक निरीक्षण के लिए जीपीएम जिला अस्पताल पहुंची. कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मरीजों को मिली. इसके साथ ही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में अस्पताल प्रबंधन से कलेक्टर ने जानकारी ली. कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के 3 कर्मचारी अपने काम से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए और 9 कर्मचारियों को काम के प्रति लापरवाह पाया गया. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर सभी 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: CGBSE Result 2023: जांजगीर चांपा की सौम्या की सफलता, दसवीं के टॉपर्स में बनाई जगह

लगातार मिल रही थी शिकायत:जीपीएम का जिला अस्पताल कलेक्टर परिसर के सामने ही है. लगातार अव्यवस्थाओं और सुविधाओं में कमी की शिकायत कलेक्टर तक भी पहुंच रही थी. लगातार मिल रही शिकायत के बाद कलेक्टर ने बुधवार को जिला अस्पताल में धावा बोल दिया. कलेक्टर ने निरिक्षण के दौरान 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित भी किया है. कलेक्टर ने इस दौरान मरीजों से उनकी समस्याएं की सुनी और उनका हाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details