बिलासपुर:मरवाही के बगरार गांव में एक चरवाहा मवेशियों को चराने के लिए जंगल की ओर ले जा रहा था. तभी अचानक एक बैल ने उसपर हमला कर दिया. इससे चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मरीज की हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया. जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद प्रशासन के निर्देश पर उत्पाती बैल को गांव के ही कांजी हाउस में बंद कर दिया गया है.
घटना मरवाही के बगरार गांव की है, जहां पर रहने वाले गुलाब यादव जो कि पेशे से चरवाहा था. जो रोजाना की तरह गांव के मवेशियों को एक साथ लेकर जंगल की ओर चराने को ले जा रहा था, इसी दौरान एक बैल ने चरवाहे पर हमला कर दिया, जिससे गुलाब को गंभीर चोट आई, जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह गुलाब को वहां से उठाकर मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं इस दौरान उत्पाती बैल लगातार उत्पात मचा रहा था, जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय प्रशासन को दी. इसके बाद प्रशासन के आदेश पर उत्पाती बैल को बड़ी मशक्कत के बाद रस्से से बांधकर गांव के ही कांजी हाउस में बंद कर दिया गया.