बिलासपुरः 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. इससे पहले एक्जिट पोल को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. शैलेष पांडेय ने एक्जिट पोल पर कहा कि इसकी हकीकत हमेशा कुछ और ही निकलती है.
'एक्जिट पोल पर भरोसा नहीं, कांग्रेस के पक्ष में आएगा परिणाम' पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में लगातार चुनावी प्रचार करने वाले बिलासपुर विधायक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अकसर एक्जिट पोल की हकीकत कुछ और ही निकलती है.
'एक्जिट पोल में नहीं है सच्चाई'
पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम का हवाला देते हुए शैलेष पांडेय ने कहा कि, 'जो परिणाम सामने आए थे, वो कुछ और ही थे और एक्जिट पोल में कुछ और ही दिखाया गया था. एग्जिट पोल में कोई सच्चाई नहीं है. यह प्रभाव और दवाब में बनाया गया है'.
मोदी पर कसा तंज
उत्तर प्रदेश में भाजपा की स्थिति पर पांडेय ने कहा कि यूपी में बीजेपी अपनी आधी सीटों को गंवानेवाली है. उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस की स्थिति बेहतर होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए विधायक ने कहा कि देश मोदी के जुमलों को समझ चुका है और हकीकत 23 तारीख को समझ में आ जायेगी.