छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीवी से छेड़छाड़ का आरोप लगा शाहरुख खान पर सैफ अली खान ने किया हमला - बिलासपुर क्राइम न्यूज

सैफ अली खान ने चाकू से शाहरुख खान पर हमला कर दिया है. आरोप है कि पहले शाहरुख खान सैफ अली खान की बीवी से छेड़छाड़ करता था. फिलहाल पुलिस ने सैफ अली खान को गिरफ्तार कर लिया है.

Shaif Ali Khan attacked Shahrukh Khan
बिलासपुर में चाकूबाजी

By

Published : Oct 24, 2020, 9:11 PM IST

बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामले सामने आया है. यहां शाहरुख खान और फैजल खान आपस में बात कर रहे थे, तभी सैफ अली खान ने शाहरुख खान पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है, शाहरुख खान सैफ अली खान की बीवी पर गलत निगाह रखता था.

मामला बिलासपुर के सरकंडा थाने का है. यहां मुरूम खदान सरकंडा का रहने वाला एक शख्स शाहरुख खान सब्जी खरीदने अशोक नगर आया था. जहां वो अपने दोस्त फैजल खान से बात कर रहा था. इसी दौरान मुरूम खदान का ही रहने वाला सैफ अली खान शाहरुख खान के पास आया आया और कहने लगा कि 'तुम मेरी बीवी को गलत निगाह से देखते हो'. इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी. इस दौरान अपने पास रखे चाकू से सैफ ने शाहरुख के पेट पर वार कर दिया.

पढ़ें-दुर्ग: शराब पीने के विवाद में दोस्त ने की दोस्त की हत्या

सैफ के हमले में शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आसपास के लोग घायल साहरुख को लेकर सरकंडा थाना पहुंचे. जहां से थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने शाहरुख खान की हालत को देखते हुए तुरंत थाने की गाड़ी से अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी. जिसके बाद आरोपी सैफ अली खान की तलाश शुरू की गई, लेकिन वो वहां से फरार हो चुका था.

पुलिस गिरफ्त में सैफ अली खान

बाद में मुखबिर से सूचना मिली की सैफ अली खान खमतराई के खंडहरनुमा मकान में छिपा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच घेराबंदी कर सैफ अली खान को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने वारदात में उपयोग चाकू को भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details