बिलासपुर : वरिष्ठ पत्रकार और प्राणी विशेषज्ञ प्राण चड्ढा की बेटी प्रीति की अबूधाबी में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. प्राण ने प्रीति के पति पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
बिलासपुर : वरिष्ठ पत्रकार प्राण की बेटी की अबूधाबी में संदिग्ध मौत - संदिग्ध मौत
वरिष्ठ पत्रकार और प्राणी विशेषज्ञ प्राण चड्ढा की बेटी प्रीति की अबूधाबी में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. प्राण ने प्रीति के पति पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
प्रथम दृष्टया प्रीति की मौत का मामला सुसाइड केस लग रहा है. वह दुबई की एक मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर विभाग में कार्यरत थी. गुरुवार को प्रीति के पति ने उसके पिता प्राण चड्ढा को उसकी मौत की खबर दी. प्राण चड्ढा ने ETV BHARAT से बातचीत करते हुए अपने दामाद सिंधू घोष पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
पिता ने दामाद के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की कही बात
चड्ढा ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 3 साल पहले सिंधू से हुई थी. सिंधू अक्सर शराब पीकर प्रीति को प्रताड़ित करता था. उन्होंने कहा कि वे ये नहीं मान सकते कि उनकी बेटी सुसाइड की होगी. इस मामले में उन्होंने अपने दामाद के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है