छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामाधार कश्यप को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामाधार कश्यप (Senior Congress leader Ramadhar Kashyap ) का 85 साल की उम्र में निधन हो गया. बिलासपुर में उन्हें लोगों ने अंतिम विदाई दी. सरकंडा मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Ramadhar Kashyap
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामाधार कश्यप को अंतिम विदाई

By

Published : Jul 6, 2021, 8:12 PM IST

बिलासपुर: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप (Ramadhar Kashyap) मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. बीती रात बिलासपुर स्थित निवास में हार्ट अटैक (Heart Attack) से उनका निधन हो गया था. प्रदेश कांग्रेस के प्रचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित अन्य कांग्रेस नेता उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए. यहां उन्हें सरकंडा मुक्तिधाम (Sarkanda crematorium) में अंतिम विदाई दी गई. उनके निधन से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है.

छात्र राजनीति से शुरू की पारी

रामाधार कश्यप 2002 में राज्यसभा सांसद बने और 2003 में सांसद रहते हुए अकलतरा विधानसभा सीट (Akaltara Assembly seat) से विधायक चुने गए. रामाधार कश्यप का जन्म चोरभट्टी अकलतरा में 26 नवम्बर 1938 को हुआ था. इन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) के रूप में छात्र राजनीति से शुरुआत की. 30 साल से कम की उम्र में अकलतरा मंडी अध्यक्ष बने, जिसके बाद वह लगातार संगठन के लिए काम करते रहे.

पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप का दिल का दौरा पड़ने से निधन

अकलतरा विधानसभा सीट पर दर्ज की जीत

उन्हें बिलासपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी बनाया गया. अलग छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh State) बनने पर उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया था. इसके साथ ही 2003 में सांसद रहते हुए उन्हें अकलतरा विधानसभा सीट (Akaltara Assembly seat) का टिकट भी दिया गया, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की. वे लंबे समय तक भातृ संघ संस्थापक (fraternal union founder) के सदस्य भी रहे.

कांग्रेस ने इसे बताया बड़ी क्षति

अपनी राजनीति पारी के दौरान उन्होंने बड़े- बड़े आंदोलन में भाग लिया. उन्होंने पृथक छत्तीसगढ़ की मांग (Madhya Pradesh Legislative Assembly) को लेकर विधानसभा में पर्चा फेंका था. जिसके बाद वे सुर्खियों में आए थे. पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप ने 85 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. कश्यप के निधन को कांग्रेसियों ने अपूरणीय क्षति बताया है.

CM भूपेश बघेल ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कश्यप के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details