छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नाले में गिरे युवक के शव को SDRF की टीम ने खोज निकाला, ऐसे हुआ था हादसा

बिलासपुर के पेंड्रा में कुछ दिनों पहले हुई बाइक दुर्घटना के दौरान तीन युवक नाले में गिर गए थे, जिसके बाद से लापता युवक के शव को SDRF की टीम ने खोज निकाला है.

नाले में डूबे युवक के शव को निकाल लिया गया

By

Published : Oct 1, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:01 AM IST

बिलासपुर:पेंड्रा के पास 3 दिन पहले हुए बाइक हादसे के बाद नाले में डूबे युवक के शव को निकाल लिया गया है. 3 दिन पहले बाइक दुर्घटना के दौरान 3 युवक नाले में गिर गए थे. जिसके बाद 2 युवकों को निकाल लिया गया था और तीसरे युवक की तलाश जारी थी. जिसके शव को SDRF की टीम ने खोज कर नाले से बाहर निकाला.

नाले में डूबे युवक के शव को निकाल लिया गया

पेंड्रा के 3 दिन पहले तीन युवक बाइक से कहीं जा रहे थे, इस दौरान पेंड्रा पास बाइक हादसे का शिकार हो गई, जिसके बाद तीनों युवक नाले में गिर गए. हादसे में एक युवक की मौके पर ही एक मौत हो गई थी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसे के दौरान नाले में गिरे तीसरे युवक के शव को SDRF की टीम ने तीन दिन बाद खोज निकाला. मृतक की नाम नरेंद्र वाकरे बताया जा रहा है. SDRF की टीम ने बताया की शव नाले में फंसा हुआ था, जिसकी वजह से गोताखोर की टीम को ढूंढ़ने में दिक्कत हो रही थी. शव को नाले से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जहां से शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 2, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details