छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में गर्म हवाओं ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

बिलासपुर में तेज गर्मी और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को घर में कैद होने को मजबूर कर दिया है. दोपहर से ही शहर के मुख्य मार्गो में सन्नाटा पसरा दिखा.

scorching heat in Bilaspur
गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें

By

Published : Mar 30, 2021, 8:29 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में पिछले कुछ दिनों से तपती धूप और गर्म हवाएं कहर ढा रही है. अचानक जिले में मौसम बदल गया है. तेज गर्मी और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को घर में कैद होने को मजबूर कर दिया है. दोपहर से ही शहर के मुख्य मार्गो में सन्नाटा पसरा दिखा.

कुछ दिनों पहले तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शहर में बादल छाये हुए थे. इस दौरान जिले के कई इलाकों में बारिश भी हुई थी. लेकिन होली के 2 दिन पहले से ही मौसम ने अपना रूख बदला. अब सुबह से ही तेज धूप की वजह से गर्मी का एहसास होने लगा है. दोपहर होते-होते सड़के भी सुनसान होने लगी है. शहर के मुख्य बाजारों में दुकान भी सुनी दिख रही है.कोरोना काल में प्रशासन के निर्देश के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं गर्मी का असर भी अब शहर की सड़कों पर आसानी से देखने को मिल रहा है.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लू जैसे हालात

गर्मी से बचने की जरूरत

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में गर्मी और भी तेज होने की आशंका है. इसके अलावा गर्म हवाओं के थपेड़े भी अपना असर दिखाते रहेंगे. जिस वजह से आने वाले दिनों में लू की आशंका भी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details