बिलासपुर:सरकंडा क्षेत्र के सोनगंगा कॉलोनी सरकंडा थाना निवासी सुमीत शर्मा जो सीएमडी चौक के पास बुक डिपो का संचालन करता था. सुमीत ने गुरुवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने सूदखोरी से तंग आकर खुदकुशी करने जैसे बातों का जिक्र किया था और सूदखोर को मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए अपनी पत्नी को उस सुदखोर को पुलिस से कठोर कार्रवाई करवाकर जेल भेजने की बात कही थी. आत्महत्या के पहले युवक ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाकर प्रताड़ित किए जाने की बात कही थी. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है.
Sarkanda Suicide Case: कर्ज चुकाने के बाद भी 3 लाख मांगने वाला सूदखोर गिरफ्तार, खुदकुशी से पहले युवक ने बनाया था वीडियो - सूदखोर से परेशान होकर खुदकुशी
loan amount कर्ज की रकम लौटाने के बाद भी सूदखोर की प्रताड़ना से आजिज युवक ने खुदकुशी कर ली थी. मामले में युवक का आत्महत्या से पहले का वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सूदखोर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.Bilaspur Crime News
कर्ज लौटाने के बाद भी रुपए की मांग करता था सूदखोर:वीडियो में सुमीत ने बताया कि "उसने काॅलोनी के ही रहने वाले कृष्णा राठौर से कर्ज लिया था. कर्ज की रकम लौटाने के बाद भी कृष्णा उससे 3 लाख रुपए और देने का दबाव बनाकर प्रताड़ित कर रहा था. आरोपी कृष्णा ने उसकी कार भी अपने पास रख ली थी. इस पर वह घर वालों को कार सर्विसिंग में होने की बात कहता था." पुलिस के मुताबिक इन सब कारणों से परेशान होकर सुमित ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड से पहले वाला वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी सूदखोर कृष्णा राठौर को गिरफ्तार कर लिया है.
सकरी में सूदखोरों से परेशान होकर पहले भी युवक ने की थी आत्महत्या:सितंबर 2022 में भी सूदखोरों से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. सकरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था. सकरी के आसमा सिटी मे रहने वाले ऋषभ निगम ने आरोपियों से 15 लाख रुपये उधार लिया था. सूदखोर उससे ब्याज के तौर पर हर सप्ताह एक लाख नब्बे हजार रुपये की वसूली कर रहा था. जिससे प्रताड़ित होकर ऋषभ ने अपने घर में सल्फास जहर खा लिया था. तब परिजनो ने उसे वंदना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के समय उसकी 16 सितंबर 2022 की सुबह मौत हो गई. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले फरार तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया था.