छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: सरकंडा पुलिस की कार्रवाई, 14 जुआरी गिरफ्तार

बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 48 हजार 500 रुपए नकद और 14 मोबाइल जब्त किए गए हैं.

Sarakanda Police arrested 14 gamblers in surajpur
14 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2020, 9:13 AM IST

बिलासपुर:जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. इस दौरान अवैध शराब बेचने वालों और जुआरियों पर भी नकेल कसी जा रही है. इसके लिए SP प्रशांत अग्रवाल और ASP ओम प्रकाश शर्मा ने खास निर्देश दिए हैं.

जब्त सामान

नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के दिशा-निर्देश पर सरकंडा क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, अवैध शराब बिक्री और जुआ खेलने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए थाना प्रभारी शानिप रात्रे और पुलिस स्टाफ क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं, इसके बावजूद जुआरी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

गिरफ्तार जुआरी

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ जुआरी भीड़ इकट्ठा करके जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद थाना प्रभारी सरकंडा और पुलिस स्टाफ ने योजनाबद्ध तरीके से राकेश पमनानी नाम के शख्स के मकान में छापा मारा, जहां 14 जुआरी जुआ खेलते पाए गए. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 48 हजार 500 रुपए नकद और 14 मोबाइल जब्त किए गए हैं. सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details