छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जूनियर जोगी की गिरफ्तारी पर समीरा ने जताई खुशी, बोलीं- ये मेरी बड़ी जीत - bilaspur news

अमित जोगी की गिरफ्तारी पर समीरा पैकरा ने खुशी जताई है.

समीरा पैकरा का अमित जोगी पर बयान

By

Published : Sep 3, 2019, 3:26 PM IST

बिलासपुर: बीजेपी नेता समीरा पैकरा ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर करते हुए, इसे अपनी बड़ी जीत बताया है. उन्होंने कहा कि, 'जो कुछ भी हुआ वो कानून के दायरे में हुआ है'.

समीरा पैकरा का अमित जोगी पर बयान

उन्होंने कहा कि, 'हमने प्रमाणीकृत दस्तावेज के साथ गौरेला थाने में शिकायत की थी और कहा था कि 2013 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग को अमित ने जन्म स्थान और और दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी गलत दी थी. इसी आधार पर उनके खिलाफ धारा 420 के तहत मामला किया गया है. समीरा ने अपने पक्ष को मजबूती से रखने के लिए हाईकोर्ट में कैवियट लगाने के भी संकेत दिए है'.

पढ़ें : बेटे की गिरफ्तारी पर भड़के जोगी, कहा- 'छग में कानून का नहीं भूपेश का जंगल राज है'

बता दें कि समीरा ने अमित जोगी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. साथ ही अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया था. आज जब अमित जोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो समीरा पैकरा ने इसे अपनी बड़ी जीत बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details