बिलासपुर: शहर में आपराधिक मामले (Bilaspur Crime News) लगातार बढ़ते जा रहा हैं. शनिवार को भी एक मामला सामने आया जहां सरकंडा थाना क्षेत्र में समधी और उसके फुफेरे भाई ने मिलकर समधन के साथ दुष्कर्म (rape) किया है. पीड़िता की शिकायत पर सरकंडा पुलिस (sarkanda police) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
दरअसल पीड़िता सीपत क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी बेटी की शादी सरकंडा में हुई है. पिछले साल वो अपनी बेटी के रिश्तेदार की शादी में शामिल होने पहुंची थी. शादी के बाद उसकी बेटी के ससुराल वाले दूसरे गांव चले गए. इस पर वह अपनी बेटी के घर की देखभाल के लिए रुकी थी. इस दौरान महिला का समधी वापस लौट आया. जिसके बाद उसने महिला से दुष्कर्म (rape from woman) किया.
भाई ने मानसिक विक्षिप्त बहन से किया रेप, मां ने कहा 'ऐसे पापी को जीने का हक नहीं'