बिलासपुर: तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के बेलपान गांव में संत गुरु बालक दास की जयंती मनाई गई. आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अनुयायी यहां आए.
तखतपुर: मनाई गई संत गुरु बालक दास की जयंती - तखतपुर में बालक दास जयंती
शुक्रवार को तखतपुर में धूमधाम से संत गुरू बालक दास की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर गुरू बालक दास के अनुयायी बड़ी संख्या में शामिल हुए.
जयंती में शामिल अनुयायी
संत गुरु बालक दास ने समाज की महिलाओं की जागरूकता के लिए बहुत काम किया था. नारी उत्थान के लिए अपनी सम्पूर्ण जीवन लगाने वाले गुरु बालक दास जी को समाज में एक विशेष दर्जा प्राप्त है.
सामाजिक कुरीति को दूर करने के लिए उन्होंने समाज में चल रहे बाल विवाह का विरोध किया. समाज के महिलाओं को जागरूक करने का काम किया और नारी सशक्तिकरण पर अंतिम समय तक बल दिया.