बिलासपुर: उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस (Udaipur Shalimar Express) में सफर कर रहे एक यात्री के पास से 14 लाख 21 हजार कैश और एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) के तीन ब्लैंक चेक मिले. उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस में 29 मई को शहडोल से पेंड्रा तक सुरक्षा में तैनात आरपीएफ (RPF) के अधिकारियों ने कोच नंबर एस 6 में सफर कर रहे यात्री सचिन शराफ से पूछताछ की. इस दौरान उसने आजाद चौक पुरानी बस्ती कटनी मध्य प्रदेश का रहना बताया.
14 लाख 21 हजार रुपये कैश बरामद
यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर जवानों ने दोबारा उससे पूछताछ की तो उसने खुद को जेवर का व्यापारी बताया और कटनी से संतरागाछी जाने की बात कही. तब संदेह होने पर उसके पास रखे थैले की तलाशी ली गई. इसमें 14 लाख 21 हजार रुपये नकद और तीन ब्लैंक चेक मिले. RPF के जवानों ने उसे पेंड्रा रोड स्टेशन में उतारा और (RPF) पोस्ट को सौंप दिया. पूछताछ में उसने रकम के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. RPF ने रकम जब्त कर सचिन शराफ को हिरासत में ले लिया है. इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.