छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: सेल्समैन से मारपीट कर 20 हजार रुपये की लूट - रतनपुर थाना

बिलासपुर में अज्ञात नकाबपोशों ने एक सेल्समैन पर हमला कर 20 हजार 500 रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हमले में घायल सेल्समैन को बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया है.

injured sales man
घायल सेल्समैन

By

Published : Jun 1, 2020, 9:40 PM IST

बिलासपुर:बाइक सवार नकाबपोशों ने एक सेल्समैन पर हमला कर 20 हजार 500 रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों के हमले में घायल सेल्समैन को बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया है.

सेल्समैन से लूट

बताया जा रहा है, रतनपुर थाना के बेलतरा क्षेत्र से वसूली कर लौट रहे सेल्समैन को कुछ बाइक सवार नकाबपोशों ने घेर लिया और उनके सिर पर लोहे के पाइप से हमला कर उनकी जेब से करीब 20 हजार 500 रुपये लूटकर फरार हो गए.

पढ़ें: सिंहदेव के जिले में एंबुलेंस नहीं मिली, निजी वाहन चालक ने भी महिला को रास्ते में छोड़ा

अशोक नगर सरकंडा के रहने वाले संजय कुमार गुप्ता रॉयल ऑटोमोटिव कंपनी में सेल्समैन है. सोमवार को वे वसूली के लिए बेलतरा गए थे. एक स्थान से उन्होंने 17 हजार और दूसरे स्थान से 1 हजार रुपये की वसूली कर लौट रहे थे. तभी रैनपुर के पास 4 बाइक पर 8 नकाबपोश पहुंचे और उन्हें घेर लिया और उनके बाइक से चाबी निकाल ली. जब तक संजय कुछ समझ पाते उन लोगों ने लोहे के पाइप से उन पर हमला बोल दिया.

इसके बाद एक नकाबपोश ने उनके जेब से 20 हजार 500 रुपए निकाल लिए. जिसमें से 18 हजार रुपये वसूली के थे और ढाई हजार रुपये उनके स्वयं के थे. इस रकम के अलावा लुटेरे मोबाइल, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और कई जरूरी कागज भी अपने साथ ले गए. नकाब लगाए रहने की वजह से संजय गुप्ता किसी को भी पहचान नहीं पाए, लेकिन उन्हें संदेह है कि इस लूटपाट के पीछे रंजेश सिंह ठाकुर और पुष्प राज साहू की भूमिका हो सकती है, जिनका उनसे पुराना विवाद चला आ रहा है. संदेह की वजह यह भी है कि लुटेरों ने उनके पास मौजूद बैग को लूटने की कोई कोशिश नहीं की, लुटेरे जेब से रकम निकाल कर ले गए और उनका अधिक ध्यान मारपीट करने पर ही रहा. इस बीच संजय का कहना है कि एक युवक द्वारा 1 दिन पहले ही रेकी किया गया था, फिलहाल घायल संजय को सिम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details