बिलासपुर:छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आपराधगढ़ में तब्दील होती नजर आ रही हैं. बिलासपुर में एक बार फिर एक ट्रांसपोर्टर उठाईगीरी का शिकार हो गया है. ट्रांसपोर्टर कापी-पुस्तक खरीदने के लिए दुकान गया था, तभी अज्ञात बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर के कार के शीशे को तोड़कर भीतर रखे करीब 5 लाख रूपये पार कर दिया. पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र के व्यापार विहार का है.
Robbery In Bilaspur: बिलासपुर में दिनदहाड़े उठाईगिरी, कार का शीशा तोड़ पांच लाख किया पार
Robbery In Bilaspur बिलासपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े कार के शीशे को तोड़कर उसमे रखे पांच लाख रुपए को पार कर फरार हो गये. मामला बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र का है. शिकायत के बाद तारबाहर थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
अज्ञात आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम:कवर्धा के रहने वाले चंद्रप्रकाश चन्द्रवंसी ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है. जो शनिवार की दोपहर तिफरा सब्जी मंडी के पीछे ऑफिस से पेमेंट उठाकर बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित अमर ट्रेडर्स पहुंचा था. पीड़ित कार में ही रकम को छोड़कर कार लाॅक करके अपने बच्चों के लिए कापी पुस्तक जैसे अन्य समान खरीदने के लिए गया हुआ था. इसी बीच अग्यात बदमाशों ने मौका पाकर कार के खिड़की की कांच तोड़े और उसमें रखे करीब पांच लाख रूपये लेकर फरार हो गये.
सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस: जब ट्रांसपोर्टर चंद्रप्रकाश समान खरीदकर वापस कार के पास पहुंचा, तो कार का कांच टुटा हुआ दिखा. उसने तत्काल पुलिस की डायल 112 टीम को सूचना दी. तारबाहर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.