बिलासपुर: तखतपुर के ग्रीन जोन में आते ही लॉकडाउन में छूट दे दी गई है. इसी कड़ी में सोमवार से सड़कों पर भीड़ दिखाई दे रही है. सुबह से ही लोग अपने-अपने काम को पूरा करने के लिए बाहर निकल रहे हैं, हालांकि ज्यादा भीड़भाड़ वाली दुकानों को खोलने का आदेश नहीं दिया गया है.
तखतपुर में महीनों बाद दिखी सड़कों पर भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन - Corona virus release
बिलासपुर के तखतपुर में लॉकडाउन में छूट दे दी गई है. वहीं दुकानदारों को आदेश की कॉपी को दुकानों के बाहर चस्पा करने के आदेश दिए गए हैं.
तखतपुर में महीनों बाद दिखी सड़कों पर भीड़
बता दें कि देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ के कई जिले ग्रीन जोन में हैं, जिसकी वजह से शराब दुकानों को भी खोला गया है. तखतपुर में छोटी दुकानों को खोला गया है और दुकानदारों को आदेश की कॉपी को दुकानों के बाहर चस्पा करने के आदेश दिए गए हैं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो.
Last Updated : May 4, 2020, 8:43 PM IST