छत्तीसगढ़

chhattisgarh

'अंतरराष्ट्रीय मांझी सरकार' के इलाके का हाल-बेहाल, जगह-जगह से टूट गई सूरीघाट सड़क

By

Published : Sep 6, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 11:42 PM IST

तखतपुर के सूरीघाट इलाके में बनी सड़क की स्थिति दयनीय है. मूसलाधार बारिश के कारण सड़क जगह-जगह से टूट गई है. राहगीर कई बार सड़क पर हादसे का शिकार हो जाते हैं. शिकायत के बाद भी अबतक सड़क नहीं बन पाई है.

road-broke-in-takhatpur-area-of-bilaspur
'अंतरराष्ट्रीय मांझी सरकार' इलाके का हाल-बेहाल

बिलासपुर: तखतपुर के सूरीघाट इलाके में बनी सड़क की स्थिति दयनीय है. मूसलाधार बारिश के कारण सड़क जगह-जगह से टूट गई है. इससे इलाके में आवागमन में दिक्कतें हो रही है. सड़क की बदहाली को लेकर 'अंतरराष्ट्रीय मांझी सरकार' के क्षेत्र मुख्यालय सूरीघाट अध्यक्ष रामनाथ कैवर्त ने प्रशासन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्ष से सड़क निर्माण की बातें कही जा रही है, लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है.

तखतपुर के सूरीघाट इलाके में बनी सड़क की स्थिति दयनीय

SPECIAL: मजबूर होकर फिर पलायन करने को तैयार हैं मजदूर, क्या रोजगार दे पाएगी सरकार ?

दरअसल, सूरीघाट से तखतपुर आने के लिए रहवासियों को भारी परेशानी होती है. राहगीर कई बार सड़क पर हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसे लेकर कई मर्तबा प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन प्रशासन पिछले कई साल से अनसुना कर रहा है. ऐसे में सूरीघाट से तखतपुर आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. नगर से जुड़े ग्राम पंचायत का हाल बदहाली में है.

तखतपुर के सूरीघाट इलाके में बनी सड़क की स्थिति दयनीय

बारिश ने छीना आशियाना, किसी के घर से छप्पर गायब तो कई घर भी हुए तबाह

सड़क की बदहाली PWD की पोल खोल रही

रामनाथ कैवर्त ने कहा कि PWD की लापरवाही के कारण सूरीघाट और पोडी इलाके के लोग परेशान हैं. वह सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. रामनाथ कैवर्त ने कहा कि सड़क की बदहाली PWD की पोल खोल रही है. डामरीकरण वाली सड़क अपनी हालत स्वयं बयां कर रही है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. इससे आए दिन दुर्घटना होते रहती है.

एसडीओ से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

सूरीघाट से तखतपुर तक लगभग 9 किमी की सड़क पर सैकड़ों खड्डे हैं, जिसे विभाग और स्थानीय अधिकारियों ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है. रामनाथ कैवर्त ने कहा कि इस विषय में EPWD के एसडीओ और अन्य अधिकारियों को सूचना दी गई है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे भ्रष्टाचार का सच सामने आया है.

Last Updated : Sep 6, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details