गौरेला पेंड्रा मरवाही:दोनों ही मामलो में 3 व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति को इलाज के लिए जीपीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई के बाद मरचुरी में सुरक्षित रखवा दिया है. मृतकों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. 3 शवों का पोस्टमार्टम कल सुबह करवाकर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.
2 युवकों को ट्रक ने कुचला: पहला मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के लाटा गांव का है. जहां बाइक सवार 2 युवकों को सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें दोनों ही युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पेंड्रा पुलिस ने दोनों ही युवकों के शव को पंचनामा के बाद मरचुरी में सुरक्षित रखवा दिया है. मृतकों की पहचान राजा जायसवाल, नारद जायसवाल निवासी पौडाधार जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है. घटना की जानकारी पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दे दी है. ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है, जबकि चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.