छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : खाई में गिरी शराब तस्करों की कार, दो की मौत - बिलासपुर

अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों की कार खाई में गिरने से दो की मौत हो गई है. वहीं कार से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है.

खाई में गिरी शराब तस्करों की कार, दो की मौत

By

Published : Aug 17, 2019, 1:26 PM IST

बिलासपुर : कार में अवैध शराब ले जा रहे अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों की कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है. इसमें कार में सवार दो तस्करों की मौके पर ही मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार, गौरेला के करंगरा घाटी में तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई. इस दौरान स्थानीय लोग बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन कार में मौजूद तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी.

भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त

हादसे की वजह से शराब तस्करी का भी भंडाफोड़ हो गया. कार से भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त की गई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब भिलाई के लिए जा रही थी.

पढ़े :पद्मश्री दामोदर गणेश बापट का निधन, कुष्ठरोगियों की सेवा में व्यवधान न हो इसलिए नहीं की शादी

इससे पहले भी इसी रास्ते पर पुलिस ने कई शराब तस्करों को पकड़ा है, लेकिन पुलिस शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. फिलहाल, गौरेला पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details