बिलासपुर:रतनपुर-कोरबा मार्ग पर कर्रा गांव के पास बस और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें 9 साल की बच्ची के साथ चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. हादसे में घायल एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे पहले रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है, कार में सवार एक फैमली रतनपुर से दर्शन कर वापस लौट रही थी. इसी दौरान रतनपुर थाना के कर्रा गांव के पास बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान कार खाई में जा गिरी. हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए.
पढ़ें : ग्रामीणों का अंधविश्वास, आकाशीय बिजली गिरने पर पीड़ितों को गोबर से ढंका