बिलासपुर: रायपुर मार्ग के चकरभाटा थाने के पास एक कार ने सामने से आ रही ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार तीन लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को पकड़ा. इस दौरान कार ड्राइवर और पुलिस के बीच विवाद भी हुआ है.
बिलासपुर: शराबी कार ड्राइवर ने ऑटो को मारी टक्कर, 3 घायल - बिलासपुर में हादसा
बिलासपुर-रायपुर मार्ग में एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर एक ऑटो को टक्कर मार दी है. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं.
आरोपी कार चालक
हादसे के वक्त कार ड्राइवर शराब के नशे में चूर था. पुलिस किसी तरह शराबी ड्राइवर को अपने साथ थाने लेकर आई. कार चालक रायपुर का बताया जा रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाने में पुलिस ने कार ड्राइवर का डॉक्टरी मुलाहिजा भी करवाया है. इसमें चालक को नशे में होने का पता चला है. फिलहाल ऑटो चालक की शिकायत पर चकरभाटा पुलिस कार जब्त कर मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Jan 10, 2020, 11:53 PM IST