बिलासपुर:बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तिफरा ओवरब्रिज के नीचे पिलर से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक तेज रफ्तार से आ रही थी, अचानक ब्रिज के पिलर से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया.
पूरा वाकया हुई सीसीटीवी में कैद:अकलतरा शास्त्री चौक के रहने वाले तरनजीत सिंह अपने दोस्त आयुष के साथ बिलासपुर घूमने आया था. इसी दौरान दोनों दोस्त बाइक से रात एक 1:30 बजे राजीव गांधी चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक की ओर जा रहे थे. इस दौरान बाइक तिरफा ओवरब्रिज से टकरा गई. जिससे तरनजीत सिंह की मौत हो गई, जबकि आयुष अस्पताल में भर्ती है.
तेज रफ्तार के कारण हुई दुर्घटना:स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण बाइक चालक अनकंट्रोल हो गया. बाइक उछलकर पिलर से जाकर टकरा गई. हादसे में बाइक चला रहे तरनजीत की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका दोस्त आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आयुष को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें:GPM News: मरवाही में ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, ड्राइवर और क्लीनर हुए घायल
चकरभाठा क्षेत्र में तेज रफ्तार ने ली थी युवक की जान: राष्ट्रीय राजमार्ग में नवंबर माह में एक तेज रफ्तार कार पलट गई थी. चकरभाठा सड़क हादसे में एक की मौत हो गई थी. घटना देर रात घटी थी. युवक अपने दोस्तों के साथ ढाबा से खाना खाकर लौट रहा था. उनकी तेज रफ्तार में चल रहे कार अनियंत्रित होकर सड़क पर 4 बार पलटी मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक युवक की जान चली गई जबकि 3 युवकों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.