छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

road accident in bilaspur : बिलासपुर में ट्रेलर की टक्कर से बस पलटी, दो यात्री घायल - यात्री हुए घायल दो गंभीर

बिलासपुर के लोखंडी मार्ग में भीषण सड़क हादसा हो गया.यहां एक ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी.जिससे बस मौके पर पलट गई. हादसे में दो यात्री गंभीर हैं.bilaspur latest news

Bus and trailer clash in Bilaspur
ट्रेलर की टक्कर से पलटी बस

By

Published : Mar 4, 2023, 7:13 PM IST

बिलासपुर : लोखण्डी-तुर्काडीह मार्ग पर हुई यात्री बस एवं ट्रेलर की भिड़त हो गई. जिसमें 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मौके से आरोपी ट्रेलर का चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोनी पुलिस मौके के पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और घायलों को अस्पताल भेजा. हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है.

कब हुआ हादसा :शनिवार को कोनी थाना के डायल 112 के ईगल-1 को सूचना मिला कि लोखण्डी-तुर्काडीह ओवर ब्रिज के पास एक बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई. इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर कोनी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी कोनी से नुपुर उपाध्याय पुलिस स्टाफ और डायल 112 की टीम के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर : पुलिस के आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि ''अंशुमान ट्रेवल की बस में करीबन 15-20 यात्री बिलासपुर से खोंगसरा की ओर सफर कर रहे थे करीबन 12ः45 बजे, घुटकू कोल डिपो की तरफ से विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर उसकी टक्कर हो गई. जिसमें यात्री घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- इंदौर से बिलासपुर तक फ्लाइट सेवा शुरु


दो यात्री हुए घायल :टक्कर के कारण बस पलट गई और बस में बैठे 2 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं. इसके साथ ही अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में एक बात सामने निकल कर आई है कि तेज रफ्तार वाहनों की वजह से ये हादसे हो रहे हैं. इसलिए ट्रैफिक पुलिस को ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई करनी होगी. जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details