छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप, दो महिलाओं की मौत, 22 घायल - हादसा

जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है

पीडित

By

Published : Mar 17, 2019, 10:59 AM IST

बिलासपुर: जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 22 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियों


दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव का है जहां मध्य प्रदेश के बीड़ गांव के रहने वाले लगभग 30 से 35 लोग छत्तीसगढ़ के दो जरा गांव में छठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे. इसी बीच पिपरिया गांव के पास अचानक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बीड़ गांव में रहने वाली तेजनिया बाई और पार्वती बाई की घटना स्थल पर की मौत हो गई है. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में गाड़ी के नीचे दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और इलाज के लिए गोरिल्ला केएमसीएच अस्पताल और को पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.


घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं पुलिस के अनुसार चालक मोड़ पर गाड़ी पर संतुलन खो बैठा जिसके कारण पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर मरीजों को बेहतर इलाज की व्यवस्था में जुटे हुए हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफेर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details