छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: पुलिस चला रही 'साइबर मितान अभियान', लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने किया जा रहा जागरूक

छत्तीसगढ़ में इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पुलिस प्रशासन अब ऐसी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. ऑनलाइन अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस साइबर मितान अभियान चला रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए बिलासपुर पुलिस ने साइबर क्राइम से बचने और इसकी जानकारी से जुड़ी शॉर्ट फिल्म बनाई है.

Short movie released under Cyber Mittan campaign
साइबर मितान के तहत शार्ट मुवी का विमोचन

By

Published : Sep 1, 2020, 12:58 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार ऑनलाइन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर क्राइम को लेकर काफी अलर्ट हो गई है. साइबर अपराध को रोकने और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए आईजी दीपांशु काबरा ने साइबर मितान के नाम से वीडियो सीडी जारी किया है.

आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा कर रहे हैं. इस वजह से अपराधी भी हाईटेक तरीके से उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. जिसे देखते हुए ये अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले के हर गांव चौक-चौराहों पर साइबर अपराध के रोकथाम के लिए इस जागरूकता वीडियों को दिखाया जाएगा. ताकी लोग इसे देखकर जागरूक हो सकें और तमाम तरह के ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बच सकें.

लोगों को जागरूक करने बनाया गया शार्ट फिल्म

आईजी दिपांशु काबरा ने साइबर सीडी के विमोचन के मौके पर कहा कि साइबर क्राइम से निपटने ये प्रदेश का पहला और ऐतिहासिक काम है. बिलासपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग साइबर अपराधों का प्रदर्शन करते हुए शॉर्ट वीडियो फिल्म बनाया गया है और साइबर अपराध किस तरह होता है ये बताया गया है. इसके साथ ही आम लोगों को इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ये भी बताया गया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले, इन कारणों से मिल रहा बढ़ावा

साइबर मितान कार्यक्रम के दौरान बनाए गए इस शार्ट फिल्म का विमोचन आईजी दीपांशु काबरा ने फेसबुक में लाइव प्रदर्शन कर किया. दिपांशु काबरा ने कहा कि ये अभियान सिर्फ अभियान नहीं है, बल्कि ऑनलाइन ठगी पर नियंत्रण करने के लिए चलाया जा रहा महाअभियान है. उन्होंने कहा कि शहर-शहर, गांव-गांव और घर-घर तक चलाया जा रहा ये पहला साइबर जागरूकता अभियान है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के जरिए सभी से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़े और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें.

पढ़ें: बिलासपुर: साइबर मितान अभियान के तहत युवाओं को दी जा रही ट्रेनिंग

ऐसे हो सकता है बचाव

  • किसी भी हालत में अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन कभी अपने मोबाइल में सेव न करें न ही रजिस्टर करें.
  • ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कभी भी जेनरेट होने वाली ओटीपी (OTP) किसी से शेयर न करें.
  • अपना पर्सनल यूजर आईडी किसी अन्य मोबाइल या कंप्यूटर में न खोलें.
  • किसी से भी अपने पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर न करें.
  • ऑनलाइन पेमेंट या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय हमेशा सतर्क रहें.
  • वाट्सएप मैसेज या नॉर्मल मैसेज में आए अननोन लिंक पर क्लिक न करें.
  • ऑथराइज एप्लीकेशन पर ही ट्रांजेक्शन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details