बिलासपुर: कम्प्लीट लॉकडाउन के बाद सोमवार को फिर शहर में सुबह से लोगों की आवाजाही देखने को मिल रही है. लोग जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए घर से बाहर निकले हुए हैं और शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस अपनी ड्यूटी करती दिख रही है.
पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें अभी भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. मसलन पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती अभी भी बेपरवाह लोगों को लेकर है. ये लोग बेवजह घर से बाहर निकलते हैं और इन्हें समझाना किसी चुनौती से कम नहीं है. वहीं पुलिस यह भी मानती है कि अधिकांश लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग भी कर रहे हैं.