छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: बेपरवाह लोगों को नियंत्रित करना अब भी पुलिस के लिए चुनौती - लॉकडाउन खबर

रविवार को हुए कम्प्लीट लॉकडाउन के बाद सोमवार को फिर शहर में सुबह से लोगों की आवाजाही देखने को मिल रही है. पुलिस का कहना है कि अधिकांश लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, लेकिन अब भी बेपरवाह लोगों को नियंत्रित करना एक चुनौती है.

bilaspur police during lockdown
बिलासपुर पुलिस

By

Published : Apr 27, 2020, 10:34 AM IST

बिलासपुर: कम्प्लीट लॉकडाउन के बाद सोमवार को फिर शहर में सुबह से लोगों की आवाजाही देखने को मिल रही है. लोग जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए घर से बाहर निकले हुए हैं और शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस अपनी ड्यूटी करती दिख रही है.

बेपरवाह लोग पुलिस के लिए चुनौती

पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें अभी भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. मसलन पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती अभी भी बेपरवाह लोगों को लेकर है. ये लोग बेवजह घर से बाहर निकलते हैं और इन्हें समझाना किसी चुनौती से कम नहीं है. वहीं पुलिस यह भी मानती है कि अधिकांश लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग भी कर रहे हैं.

अब तक 1725 लोगों को किया गया ट्रेस

बिलासपुर जिले में अब तक आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 1725 लोगों को ट्रेस किया गया हैं. 1608 होम आइशोलेशन पर गए लोगों में से 1399 लोगों की 28 दिनों की अवधि पूरी हो गई है. 573 सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है. जिसमें 465 सैम्पल नेगेटिव पाए गए हैं. शहर के पॉजिटिव पाई गई एक मात्र महिला स्वस्थ होकर सामान्य जिंदगी जी रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details