बिलासपुर:पिछले दिनों रतनपुर क्षेत्र में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके 10 साल के बच्चे के साथ पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया है. इस शिकायत पर पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया. हालांकि यह मामला इतना सीधा भी नहीं था. क्योंकि जिस महिला ने शिकायत दर्ज कराई, उसके भतीजे के खिलाफ आरोपी महिला की बेटी ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. कोशिश रेप केस में काउंटर एफआईआर दर्ज कर रेप पीड़िता के परिवार पर दबाव बनाने की थी, जिसे समाज के विरोध प्रदर्शन ने नाकाम कर दिया. अब मामले में नया खुलासा हुआ है. रेप पीड़िता की मां के खिलाफ पूरा मामला झूठा निकला.
जानिए इसलिए रेप पीड़िता की मां को फंसाने की थी कोशिश:जिस महिला 10 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का केस दर्ज किया गया, उसकी बेटी ने कुछ महीने पहले शिकायत दर्ज कराने वाली महिला के रिश्तेदार युवक पर दुष्कर्म का केस रतनपुर थाने में दर्ज कराया था. दुष्कर्म पीडिता ने आरोप लगाते हुए कहा था कि "केस वापस नहीं लेने पर दबाव बनाने के लिए उसकी मां को झूठे केस मे फंसाने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है." समाज भी रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने आगे आया तो मामला तूल पकड़ने लगा. चौतरफा विरोध होने पर एसपी से जांच की मांग की गई.