छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: रतनपुर नगर पालिका ने सफाईकर्मियों को बांटा सुरक्षा किट - bilaspur

बिलासपुर में रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सफाईकर्मियों को सुरक्षा किट बांटे गए हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य की भी रक्षा हो सके.

ratanpur-municipality-distributed-security-kit-to-sweepers
सफाईकर्मियों को मिला सुरक्षा किट

By

Published : Apr 3, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 2:55 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. सरकारें इसकी रोकथाम की कोशिश कर रही है. इस बीमारी से लोगों को बचाने में सबसे बड़ा योगदान मेडिकल स्टाफ के अलावा सफाईकर्मियों का है. सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे इसे देखते हुए रतनपुर नगर पालिका ने सुरक्षा किट बांटे हैं.

सफाईकर्मियों को बांटा गया सुरक्षा किट

सभी सफाई कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर, टोपी, हैंड ग्लब्स, मोजा, रेनकोट, एप्रन, पैंट, शर्ट, साड़ी, टीशर्ट, जूता, बूट, लॉन्ग बूट, जूती समेत कई अन्य सामान पालिकाध्यक्ष घनश्याम रात्रे और उपाध्यक्ष कन्हैया यादव ने दिए हैं. साथ ही सभी को संक्रमण रोधी यूनीफार्म पहनकर ही नगर में साफ-सफाई करने के आदेश दिए गए हैं.

शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश

नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि 'नगर पालिका में आने वाले व्यक्तियों का हाथ सैनिटाइजर से साफ कराया जा रहा है. गुरुवार को सुबह नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों को मास्क वितरित करने के साथ सैनिटाइजर और अन्य उपकरण दिए गए हैं. साथ ही सफाईकर्मियों को पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं'.

'नालियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए'

उन्होंने कहा कि 'वार्डों में कूड़ा इकट्ठा न हो, नालियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस महामारी में सभी नगरवासी मिलकर सहयोग के साथ स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएं. जो सफाईकर्मी इस किट वितरण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे हैं. उन्हें दूसरे शिफ्ट में वितरण किया जाएगा. कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए सफाई करने के दौरान मास्क लगाना है. इसके साथ ही ग्लब्स सहित अन्य उपकरणों का प्रयोग करना है, जिसके बारे में सफाई कर्मचारियों को जानकारियां दी गई हैं'.

Last Updated : Apr 3, 2020, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details