बिलासपुर:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में शुक्रवार को कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की याचिका पर सुनवाई हुई. विनोद तिवारी ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की संपत्ति की जांच की मांग मामले में याचिका दायर की है. शुक्रवार को याचिकाकर्ता के आवेदन पर जवाब पेश करने डॉ रमन सिंह की ओर से 10 दिन का समय मांगा गया है. जिस पर कोर्ट ने आगामी 16 नवंबर को अगली सुनवाई तय की है. Raman Singhs property case
16 नवंबर को होगी अगली सुनवाई: हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की संपत्ति की जांच की मांग की गई थी. इस मामले में लगी याचिका में कहा गया था कि पूर्व सीएम ने 2008, 2013 और 2018 तक संपत्ति को लेकर शपथपत्र में गलत जानकारी पेश की है. मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की गई. जिस के बाद याचिकाकर्ता के आवेदन पर जवाब पेश करने डॉ रमन सिंह की ओर से 10 दिन का समय मांगा गया.