छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन - रेलवे कर्मचारी भ्रष्टाचार और अनियमितता

बिलासपुर प्रेस क्लब में रेल कर्मचारियों ने स्थानांतरण में भ्रष्टाचार बंद करने जैसी 8 सूत्रीय मागों को लेकर प्रदर्शन किया. रेलकर्मियों का 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन जारी है.

bilaspur
रेल कर्मचारी

By

Published : Aug 3, 2021, 3:55 PM IST

बिलासपुर:22 जुलाई से बिलासपुर में भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर रेलकर्मी आंदोलनरत हैं. प्रमोशन, स्थानांतरण में भ्रष्टाचार बंद करने जैसी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बिलासपुर प्रेस क्लब में रेल कर्मचारियों ने आंदोलन की जानकारी दी है.

रेल कर्मचारियों का आंदोलन

दरअसल, रेलवे के कर्मचारियों ने रनिंग स्टॉफ के पदोन्नति और विद्युत विभाग में किये जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बीते 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन शुरू कर दिया. 11 दिन से अभी तक लगभग 8 अनशनकारी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किए जा चुके हैं.

राजनांदगांव में बेरोजगारी भत्ता को लेकर BJP का प्रदर्शन

रेल प्रशासन ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को नजरअंदाज करते हुए अभी तक रेलकर्मियों की मांगें पूरी नहीं की है. इस तरह के आंदोलन को खत्म करने के लिए रेल प्रशासन की तरफ से कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है. रेल कर्मचारियों ने रेल प्रबंधन से सरकारी कोषागार के दुरुपयोग को पंद करने की मांग की है. रेल कर्मियों की मांग है कि रेल विभाग में पदोन्नति में आरक्षण को बहाल किया जाए. लोको पायल के प्रमोशन में भी भ्रष्टाचार का आरोप रेल कर्मियों ने लगाया है. सभी रनिंग कैडर में आरक्षित वर्ग की कमी को दूर किया जाए. पदोन्नति एवं स्थानांतरण में भ्रष्टाचार बंद करने जैसी 8 सूत्रीय मांगे रेल कर्मचारियों ने की है.

बिलासपुर में रेलवे कर्मचारियों का यह आंदोलन बीते 11 दिनों से जारी है. कर्मचारियों ने रेलवे पर भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. सबसे ज्यादा आपत्ति रेलवे कर्मचारियों को प्रमोशन में मनमानी को लेकर है. इस संदर्भ में रेल कर्मियों ने रेलवे प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details