छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, बैंक में लगा लोगों का जमावड़ा - lock down in bilaspur

जनधन की राशि लोगों के खाते में पहुंचते ही बैंक में लोगों का जमावड़ा लग गया. समझाने के बावजूद भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई.

बैंको में लोगों का जमावड़ा
बैंको में लोगों का जमावड़ा

By

Published : Apr 7, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 6:44 PM IST

बिलासपुर : लॉकडाउन के कारण पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ जनधन की राशि खाताधारकों के खाते में आने से बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ गई है. इसे देखते हुए ये कह सकते हैं, लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है.

बैंक में लगा लोगों का जमावड़ा

दरअसल, जनधन की राशि कुछ खाताधारकों के खाते में आने से लोग बैंक पहुंच गए हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके रुपये जमा नहीं हुए हैं, वो भी बैंक में पहुंचकर भीड़ बढ़ा रहे हैं. इसके आलावा कई लोग आधार लिंक कराने भी पहुंचे रहे हैं. जिसके कारण लॉकडाउन में शासन की तरफ से बनाए गए सारे नियम कायदे धरे के धरे रह गए हैं.

अधिकारियों ने दी लोगों को समझाइश
इस बात की जानकारी लगते ही रतनपुर थाना प्रभारी कृष्णा पाटले और मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी है. वहीं बैंक प्रबंधक के साथ बैंक स्टाफ को भी जमकर फटकार लगाया है. वहीं पुलिस ने भी खाताधारकों को समझाइश दी, इसके बावजूद भी बैंकों में भीड़ कम नहीं हुई.

Last Updated : Apr 7, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details