बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति और चयन सूची तत्काल जारी करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक दिवसीय अनशन किया. आप के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यलयों में एक दिन का अनशन कर राज्य सरकार के खिलाफ नराजगी जताई है.
आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीते डेढ़ साल से 14 हजार 580 शिक्षकों की नियुक्ति का मामला अभी भी अधर में लटका हुआ है और छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भी शासन की ओर से कोई चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी नहीं की गई है, इससे छात्र परेशान हैं.
छात्र सरकार से जल्द नियुक्ति की उम्मीद लगाए बैठे हैं और सरकार आर्थिक संकट का हवाला देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है. आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार यह कह रही है कि कोरोना के कारण अभी आर्थिक संकट है, लेकिन यह समझ से परे है कि सरकार के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करने में उन्हें किस तरह की आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक संकट की बात करने वाली सरकार अपने मातहतों के वेतन कि कटौती क्यों नहीं करती है.