बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के चर्चित समाज कल्याण विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले मामले में रिटायर्ड एडिशनल डायरेक्टर को ED ने पूछताछ के लिए समन भेजा था. जिसके खिलाफ डिशनल डायरेक्टर एमएल पांडेय ने याचिका दायर की है. याचिका पर सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तारीख तय की गई है.
आय से अधिक संपत्ति मामला: रिटायर्ड एडिशनल डायरेक्टर ने ED के खिलाफ दायर की याचिका - छत्तीसगढ़ न्यूज
बिलासपुर समाज कल्याण के रिटायर्ड अधिकारी एमएल पांडेय पर आए से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था. जांच में ED ने पिछले दिनों पांडेय और उनके परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए समन भेजा. जिसके खिलाफ एमएल पांडेय ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक, अब बचे पदों पर हाई कोर्ट के फैसले के बाद भर्ती
बिलासपुर समाज कल्याण के रिटायर्ड अधिकारी एमएल पांडेय पर आए से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था. जिसको देखते हुए फरवरी 2017 में ACB और EOW ने रायपुर समाज कल्याण विभाग के एडिशनल डायरेक्टर एमएल पांडेय के घर पर छापामार कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ था. EOW और ACB को उनके परिवार के बैंक खातों से भी बड़ी मात्रा में पैसे मिले. जिसका कोई भी हिसाब दे पाने में पांडेय परिवार सक्षम नहीं था. बाद में यह मामला मनीलांड्रिंग का बना. जिसके बाद इसे प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दिया गया.