बिलासपुर: आबूधाबी में संदिग्ध मौत की शिकार हुई बिलासपुर की बेटी प्रीति चड्डा का पार्थिव शरीर शुक्रवार को देर शाम बिलासपुर सिम्स लाया गया, जहां 5 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट कल आने की संभावना है.
प्रीति चड्डा का पार्थिव शरीर लाया गया बिलासपुर, हुआ पोस्टमार्टम - संदिग्ध मौत की शिकार
प्रीति चड्डा का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बिलासपुर सिम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया.
यह मामला जहां एक तरफ आत्महत्या की बताई जा रही है, तो वहीं मृतका के पिता ने अपने दामाद पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए संदिग्ध मौत की पुलिस से जांच की मांग की है. बिलासपुर पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है.
बता दें कि बीते 23 तारीख प्रीति चड्डा की मौत हो गई थी. बीते कई सालों से दांपत्य जीवन खराब चल रहा था, जिसका जिक्र उसने अपने पिता से कई बार किया था. बताया जा रहा है कि पति सिंधू घोष शराब का आदी था और नशे की हालत में वो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता रहता था. कल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस कुछ कहने की बात कह रही है.